profilePicture

शेरघाटी में लावारिस बाइक बरामद

शेरघाटी. पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पंडौल पोखरा के समीप लावारिस हालत में पड़ी एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इंस्पेक्टर उमेश चौधरी ने बताया कि सड़क के किनारे पड़ी स्पलेंडर प्रो (बीआर 2 वाई 2975) बाइक को उठा कर पुलिस थाने लायी है़ पुलिस को संदेह है कि बाइक चोरी की हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

शेरघाटी. पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पंडौल पोखरा के समीप लावारिस हालत में पड़ी एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इंस्पेक्टर उमेश चौधरी ने बताया कि सड़क के किनारे पड़ी स्पलेंडर प्रो (बीआर 2 वाई 2975) बाइक को उठा कर पुलिस थाने लायी है़ पुलिस को संदेह है कि बाइक चोरी की हो सकती है. पुलिस छानबीन कर रही है.सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायलशेरघाटी. आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में टकरा जाने से एक मारुति वैन पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया आमस थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया शेरघाटी की ओर से औरंगाबाद की तरफ जा रही मारुति वैन गम्हरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर एनएच-टू पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. हादसे में मारुति वैन में सवार विशाल धवन की मौत हो गयी, जबकि चालक घायल हो गया. चालक का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version