छात्रवृत्ति के लिए डीएम से गुहार
फोटो-डीएम के जनता दरबार में आये 130 मामलेसंवाददाता, गयासमाहरणालय में गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में 130 लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आये. इनमें अधिकतर मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कई मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज कर तत्काल निबटारे का निर्देश दिया. जनता दरबार में […]
फोटो-डीएम के जनता दरबार में आये 130 मामलेसंवाददाता, गयासमाहरणालय में गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में 130 लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आये. इनमें अधिकतर मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कई मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज कर तत्काल निबटारे का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित भी कई मामले आये. मिर्जा गालिब कॉलेज, गया, के बीसीए पार्ट थ्री के शदाबी शम्स व मो शमसुद्दीन ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जल्द ही इस मामले के निबटारे का आदेश दिया. मोहनपुर के मुसैला गांव के राजेश कुमार ने पीएमइजीपी योजना के तहत ऋण नहीं उपलब्ध कराने की शिकायत की गयी. डीएम ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी को इस पर कार्रवाई का आदेश दिया.