‘सूबे को विनाश की ओर धकेल रही भाजपा’

जदयू कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी व सुशील कुमार मोदी के पुतले फूंके फोटो-डुमरिया. जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के पुतले फूंके. इससे पहले डाकबंगला में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला जो मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:03 PM

जदयू कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी व सुशील कुमार मोदी के पुतले फूंके फोटो-डुमरिया. जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के पुतले फूंके. इससे पहले डाकबंगला में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला जो मुख्य बाजार होते हुए मंझौली हाट बाजार तक गया. जहां दोनों नेताओं के पुतले फूंके गये. मौके पर आयोजित सभा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश सिंह दांगी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक नौटंकी करवा कर राज्य को विनाश की ओर धकेल रही है. साथ जीतनराम मांझी को आगे कर राजनीतिक का गला घोंट रही है. सभा में देवेंद्र प्रसाद, रामविलास प्रसाद, सीताराम सिंह, सल्लाउद्दीन खान, मसुद खान, सूर्यदेव प्रसाद, भोला दांगी, फुलेश्वर दास, ओम प्रकाश ठाकुर, फौदार यादव व रमा शंकर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. 21 महिलाओं का बंध्याकरणआमस. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 21 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्त ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी महिलाएं स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version