कला जत्थों के आठ कलाकार हटायें : डीएम
गया: समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को कला जत्थे के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जन-जन तक साक्षरता की ज्योति पहुंचाने का आह्वान किया. इससे पहले उन्होंने कला जत्थे के सदस्यों की परीक्षा ली. तीन कला जत्थों के 36 सदस्यों में से आठ को हटाने व अच्छे कलाकारों को शामिल […]
गया: समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को कला जत्थे के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने जन-जन तक साक्षरता की ज्योति पहुंचाने का आह्वान किया. इससे पहले उन्होंने कला जत्थे के सदस्यों की परीक्षा ली. तीन कला जत्थों के 36 सदस्यों में से आठ को हटाने व अच्छे कलाकारों को शामिल करने का निर्देश दिया.
साथ ही, कला जत्थे के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर प्रशिक्षण देने व इसमें पास होने पर ही कलाकारों को जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया. डीएम ने मौके पर मौजूद डीइओ प्रतिभा कुमारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सुनैना कुमारी को जत्थे के सभी सदस्यों को ड्रेस मुहैया कराने भी का निर्देश दिया.