तीन वर्ष बाद मिले पूर्व मेडिकल छात्र

बोधगया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएनएमएमसीएच) से पढ़ाई कर और विभिन्न शहरों व विदेशों में जॉब व प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सक शनिवार को तीन वर्ष बाद बोधगया के संबोधि रिसॉर्ट में आयोजित अलम्नाइ (पूर्व छात्र) मीट में मिले. इससे पहले 2011 में आयोजित अलम्नाइ मीट में 298 डॉक्टरों ने शिरकत की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:36 AM
बोधगया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएनएमएमसीएच) से पढ़ाई कर और विभिन्न शहरों व विदेशों में जॉब व प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सक शनिवार को तीन वर्ष बाद बोधगया के संबोधि रिसॉर्ट में आयोजित अलम्नाइ (पूर्व छात्र) मीट में मिले. इससे पहले 2011 में आयोजित अलम्नाइ मीट में 298 डॉक्टरों ने शिरकत की थी.

1969 में एएनएमएमसीएच की स्थापना के बाद करीब आठ हजार विद्यार्थी यहां से पढ़ाई कर चिकित्सक बने हैं. वे गया सहित देश के विभिन्न शहरों व विदेशों में कार्यरत हैं. अलम्नाइ मीट के आयोजन अध्यक्ष डॉ डीके सहाय ने बताया कि अलम्नाइ मीट में आये चिकित्सक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी चिकित्सक एक-दूसरे के अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे व संपर्क नंबर का लेन-देन कर फिर से जुड़ने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि एएनएमएमसीएच से शिक्षा ग्रहण कर कई चिकित्सक यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, सऊदी अरब व अन्य देशों में कार्यरत हैं. उन्हें इस अलम्नाइ मीट के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

अलम्नाइ मीट में सऊदी अरब में कार्यरत डॉ मतीन हैदर भी शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन मगध मेडिकल कॉलेज के संस्थापक सहयोगी रामस्वारथ प्रसाद सिंह व गौरीशंकर सिंह ने किया. कार्यक्रम में डॉ यूएस मिश्र, डॉ केएडब्ल्यू जैन, डॉ एलएम सिंह, डॉ सीताराम प्रसाद, डॉ डीके सहाय, डॉ एनके गुप्ता, डॉ रामावतार सिंह, डॉ यूके वर्मा, डॉ धनंजय सिंह, डॉ वीवी सिंह, डॉ एएन तेतरवे, डॉ एन कुमार, डॉ एनपी सिन्हा, डॉ एनके नवल, डॉ एपी आनंद, डॉ डीडी राठौर, डॉ शारदा नंद सिन्हा व अन्य शामिल हुए. रविवार को सभी चिकित्सकों का एएनएमएमसीएच में भ्रमण व संबोधन का कार्यक्रम तय है.

Next Article

Exit mobile version