नदी से बालू उठाने वालों पर प्राथमिकी
टिकारी. अवैध रूप से बालू का उठाव करने की शिकायत पर शनिवार को जिला खनन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजा-मुसी गुलरियाचक गांव में स्थित मोरहर बुढ़ नदी से बालू का उठाव किया जा रहा था. निरीक्षण देल को देखते ही ये लोग भाग गये. वहीं, बालू […]
टिकारी. अवैध रूप से बालू का उठाव करने की शिकायत पर शनिवार को जिला खनन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजा-मुसी गुलरियाचक गांव में स्थित मोरहर बुढ़ नदी से बालू का उठाव किया जा रहा था. निरीक्षण देल को देखते ही ये लोग भाग गये. वहीं, बालू लदे ट्रैक्टर को नदी किनारे से पकड़ा गया. मौके से निरीक्षण टीम को दो मोबाइल भी मिले. उसे टिकारी थाने को सौंप दिया गया. खनन विभाग के सहायक निदेशक ने टिकारी थाने में ट्रैक्टर, ट्रैक्टरचालक व उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस निरीक्षक सह टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.