profilePicture

मांझी के सीएम पद से हटने पर महादलित टोलों में मायूसी

प्रतिनिधि, खिजरसरायजीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनके पैतृक गांव महकार ही नहीं, सपनेरी, धर्मपुरी, नादरा, मखदुमपुर व कोहवार समेत आसपास के कई गांवों व महादलित टोलों में मायूसी का आलम है. इन गांवों से बाजार में आये लोग इस सदमे से उबर नहीं पाये हैं व कुछ पूछने पर बमुश्किल ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:02 PM

प्रतिनिधि, खिजरसरायजीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनके पैतृक गांव महकार ही नहीं, सपनेरी, धर्मपुरी, नादरा, मखदुमपुर व कोहवार समेत आसपास के कई गांवों व महादलित टोलों में मायूसी का आलम है. इन गांवों से बाजार में आये लोग इस सदमे से उबर नहीं पाये हैं व कुछ पूछने पर बमुश्किल ही जवाब दे रहे हैं. उधर, महादलित टोलों में भी मांझी के इस्तीफे की खबर से मुसहर समाज के लोग मर्माहत हैं, इधर, मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के गेहलौर (दशरथ मांझी के गांव) समेत अन्य महादलित टोलों में भी जीतनराम मांझी के इस्तीफे की खबर से लोग उदास हैं. गेदोपुर, चमंडी व वंशीनगर में, जहां बड़ी संख्या में महादलित समाज के लोग रहते हैं, वहां वीरानी छायी है. लोगों ने कहा कि उन्हें यह आराम था कि वह अपनी शिकायतें लेकर आसानी से महकार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाते थे. चार दिवसीय यज्ञ बक्सौर पूजा शुरूफोटो-मोहड़ा.तपोवन के प्रांगण में चार दिवसीय यज्ञ बक्सौर पूजा को लेकर गोरेलाल यादव अपने सीने पर कलश रख कर यज्ञ की शुरुआत की. गायत्री मंत्र की शक्ति से यज्ञ की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. यज्ञ में हरिद्वार से प्रवचनकर्ता रवींद्र द्वारा प्रतिदिन मानव जाति के कल्याण के लिए प्रवचन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में कृ ष्णा यादव व रंजय यादव का सराहनीय भूमिका रही. अल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरणमोहड़ा. कृमि से बचाव के लिए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों में अल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया. बचे हुए बच्चों के बीच अब 26 फरवरी को दवा का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version