समारोह में शामिल होने पटना गये शिक्षक

कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षक अधिकार- रक्षा व सम्मान समारोह संवाददाता, गयानियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार, प्रमंडलीय सचिव मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महासचिव आशुतोष कुमार, सचिव अली वसीर, कोषाध्यक्ष शक्ति सागर, प्रवक्ता अमरजीत कुमार, सह संयोजक मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को रविवार को पटना पहुंचने का अनुरोध किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:02 PM

कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षक अधिकार- रक्षा व सम्मान समारोह संवाददाता, गयानियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार, प्रमंडलीय सचिव मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महासचिव आशुतोष कुमार, सचिव अली वसीर, कोषाध्यक्ष शक्ति सागर, प्रवक्ता अमरजीत कुमार, सह संयोजक मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को रविवार को पटना पहुंचने का अनुरोध किया है, ताकि वेतनमान की मांग पूरी हो सके. मोरचा के नेताओं ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों का एक ही मांग ‘वेतनमान’ है. वेतनमान मिलने तक संघर्ष जारी रहेगी. राज्य सरकार की दोहरी नीति से आजिज होकर ही पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को ‘शिक्षक अधिकार-रक्षा व सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया है. समारोह को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, सांसद अरुण कुमार, चिराग पासवान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय आदि संबोधित करेंगे. यह समारोह नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ-साथ वित्त रहित शिक्षकों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा. मोरचा पहला संगठन है, जो प्रारंभिक शिक्षक से लेकर उच्चतर व पुस्तकालयाध्यक्षों को एकजुट कर आंदोलन कर रही है. सम्मेलन के बाद आंदोलन की रूप-रेखा तैयार की जायेगी. मोरचा के संरक्षक सह विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के नेतृत्व में सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन का एक मात्र उद्देश्य समान काम समान वेतन के तहत नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाना है.

Next Article

Exit mobile version