लैपटॉप की मदद से पकड़ाया माओवादी
शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम ने किया था गिरफ्तार2010 में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ था भाकपा-माओवादी संगठन का कमांडर राजपति फोटो- गया 99वरीय संवाददाता, गयाकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम के हत्थे चढ़े भाकपा-माओवादी संगठन के कमांडर राजपति सिंह भोक्ता को इमामगंज थाने की पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल […]
शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम ने किया था गिरफ्तार2010 में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ था भाकपा-माओवादी संगठन का कमांडर राजपति फोटो- गया 99वरीय संवाददाता, गयाकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम के हत्थे चढ़े भाकपा-माओवादी संगठन के कमांडर राजपति सिंह भोक्ता को इमामगंज थाने की पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कांबिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों की गुफा से बरामद हुए एक लैपटॉप के आधार पर माओवादी राजपति की गिरफ्तारी संभव हुई. कमांडेंट ने बताया कि बरामद लैपटॉप की जांच के लिए सीआरपीएफ के टेक्निकल सेल के अधिकारियों को लगाया गया. लैपटॉप की फोटो गैलरी में काफी संख्या में फोटो मिले. फोटो देखने से लग रहा था कि माओवादियों द्वारा हार्डकोर सदस्यों को किसी जंगल में ट्रेनिंग दी जा रही है. फोटो के आधार पर उस स्थान को चिह्नित किया गया, जहां उन्हें ट्रेनिंग दी गयी थी. जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2010 में छकरबंधा के जंगल में ट्रेनिंग दी गयी थी. फिर, एक-एक फोटो की पहचान की गयी. उसमें एक की पहचान इमामगंज थाने के लूटीटांड के रहनेवाले राजपति सिंह भोक्ता के रूप में की गयी. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया और पकड़ लिया गया.