46 केंद्रों पर 28 हजार ने दी एसएससी की परीक्षा, सभी केंद्रों पर हुई वीडियोग्राफी

गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को गया-बोधगया के 46 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा में 28 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शहर के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया व मौजूद वीक्षकों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:49 AM
गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को गया-बोधगया के 46 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई.

परीक्षा में 28 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शहर के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया व मौजूद वीक्षकों व केंद्राधीक्षकों को किसी भी कीमत पर कदाचार नहीं होने देने का निर्देश दिया.

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 250 वीडियोग्राफर लगाये गये थे, जिन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की. डीएम ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पैट्रोलिंग पार्टी तैनात की गयी थी. साथ ही प्रति 100 परीक्षार्थी पर एक प्रेक्षक को तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version