औरंगाबाद का सैप जवान गिरफ्तार
गया: गया स्थित सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगे सैप के जवान अनिरुद्ध कुमार सिंह को जेलर रामाधार सिंह ने शनिवार को नशीले पदार्थ हेरोइन, गांजा व शराब के साथ पकड़ लिया. जेलर ने जवान को रामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. थाने में उसके विरुद्ध कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी […]
गया: गया स्थित सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगे सैप के जवान अनिरुद्ध कुमार सिंह को जेलर रामाधार सिंह ने शनिवार को नशीले पदार्थ हेरोइन, गांजा व शराब के साथ पकड़ लिया. जेलर ने जवान को रामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. थाने में उसके विरुद्ध कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सैप का जवान अनिरुद्ध सिंह औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के भलवंडीह गांव का रहनेवाला है. जेल की सुरक्षा में उसकी ड्यूटी शनिवार को 12 बजे दिन से छह बजे तक थी. इस जवान की गतिविधि पर जेलर को पहले से शंका थी. वह अपने खुफिया सूत्रों से जवान पर नजर रख रहे थे.
शनिवार को वह सात पुरिया मादक पदार्थ हेरोइन, करीब दो सौ ग्राम के छह पुरिया गांजा व पांच सौ ग्राम शराब का एक पॉलीथिन लेकर जेल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जेलर व अन्य अधिकारियों द्वारा उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पूछताछ की जा रही है. रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया जायेगा.
इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जेल में यह धंधा कब से चल रहा था और सैप के जवान के पास हेरोइन व गांजा कहां से आया और इसका सप्लायर कौन है.