सड़कों पर दौड़ा सीएम का काफिला !
गया: मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सीएम के कारकेड व काफिले को लेकर प्रशासन ने मॉक रिहर्सल किया. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से सड़कें खाली थीं. जिन-जिन स्थानों पर सीएम को जिन रास्तों से होकर जाना है, उन सड़कों पर मॉक रिहर्सल किया गया. पहले कारकेड, फिर […]
गया: मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सीएम के कारकेड व काफिले को लेकर प्रशासन ने मॉक रिहर्सल किया. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से सड़कें खाली थीं. जिन-जिन स्थानों पर सीएम को जिन रास्तों से होकर जाना है, उन सड़कों पर मॉक रिहर्सल किया गया. पहले कारकेड, फिर सीएम की गाड़ी व उसके बाद प्रशासन की गाड़ियों को गुजारा गया. डीएम ने कई जगहों पर निरीक्षण किया.
बोधगया, मानपुर, गया, गुरुआ, टिकारी में कई गाड़ियों को पंक्तिबद्ध सड़कों पर दौड़ लगाते देख लोग हैरान रहे. सिटी डीएसपी, सदर एसडीओ ने शहर व मानपुर में कमान संभाल रखी थी, जबकि अन्य जगहों पर वहां के डीएसपी व एसडीओ कमान संभाल रहे थे. परिसदन में इस बार सीएम को तीन दिनों के लिए ठहरने के इंतजाम के मद्देनजर उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.
परिसदन का नजारा ही बदला-बदला सा नजर आ रहा है. हालांकि, इसका जीर्णोद्धार होना था, लेकिन इसमें देर होने का अंदेशा था. लेकिन, सेवा यात्र के दौरान सीएम के वहां ठहरने की व्यवस्था का काम करा लिया गया.