‘यह बजट रेलवे को देगा नयी दिशा’
गया: गया कॉलेज, गया के अर्थशास्त्र विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष सुधारंजन सिंह ने रेल बजट को परंपरागत न होकर वास्तविक व मान्यताओं पर आधारित बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार नयी ट्रेनें चलाने की झूठी घोषणा को नकार कर पुराने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर बल दिया गया है. वहीं साफ-सफाई के मामलों में […]
गया: गया कॉलेज, गया के अर्थशास्त्र विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष सुधारंजन सिंह ने रेल बजट को परंपरागत न होकर वास्तविक व मान्यताओं पर आधारित बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार नयी ट्रेनें चलाने की झूठी घोषणा को नकार कर पुराने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर बल दिया गया है.
वहीं साफ-सफाई के मामलों में उच्चतर मानकों के पालन पर जोर दिया गया है. 17 हजार वैक्यूम टॉयलेट बनाने की योजना एक अच्छी पहल है. महिलाओं डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से महिलाओं का भय कम होगा. श्री सिंह ने कहा कि जहां तक परिचालन व्यय की बात है, तो पहली बार यह व्यय 88.5 प्रतिशत पर आ रहा है. इससे लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. आधुनिकीकरण के लिए पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट,पार्टनरशिप) मॉडल अपनाया गया है. टेक्नोलॉजी सुधार के प्रयास किये गये हैं.
इससे रोजगार में वृद्धि होगी व आम जनता का रेलवे पर भरोसा बढ़ेगा. यात्री किराये में वृद्धि न कर के माल भाड़े में वृद्धि की गयी है. इससे कीमतों में वृद्धि की संभावना बनी रहेगी. यह बजट सही मायनों में रेलवे को एक दिशा देगा.
गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, रेल बजट पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसी ने रेल बजट को अच्छा, तो किसी ने खराब बताया है. जिला पार्षद नीलम कुमारी एवं युवा राजद के नेता विनय कुमार यादव ने कहा कि इस बार रेल बजट में गया-मुगलसराय रेलखंड की काफी उपेक्षा की गया है. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा गुरारू-शेरघाटी-डालटेनगंज रेल लाइन का शिलान्यास भी किया जा चुका था, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना को दबा दिया गया है.
आम आदमी पार्टी के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के संयोजक सुमित्र देवी, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव व टन्ना खां ने कहा कि रेल बजट में माल भाड़ा बढ़ा कर महंगाई को न्योता दिया गया है. इसका असर छोटे किसानों व व्यवसायियों पर पड़ेगा. भाजपा नेता मुरारी प्रसाद, सभापति प्रतिनिधि नंद किशोर प्रसाद, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय व परमानंद सिंह आदि ने रेल बजट को सराहा है. भाजपा नेताओं ने गया-किऊल रेलखंड के दोहरीकरण की घोषणा को मगध प्रमंडल के लिए एक तोहफा बताया है और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को बधाई दी है.