जल्द टूटेंगे सैकड़ों मकान

मानपुर: फल्गु नदी के पूर्वी छोर को जल्द से जल्द अतिक्रमणमुक्त करने का काम प्रशासन ने तेज कर दिया है. शुक्रवार को जनकपुर मुहल्ले में अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में दो जोन में बांट कर नदी की जमीन के अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए मापी की गयी. अपर समाहर्ता ने बताया कि अलीपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 8:37 AM
मानपुर: फल्गु नदी के पूर्वी छोर को जल्द से जल्द अतिक्रमणमुक्त करने का काम प्रशासन ने तेज कर दिया है. शुक्रवार को जनकपुर मुहल्ले में अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में दो जोन में बांट कर नदी की जमीन के अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए मापी की गयी.
अपर समाहर्ता ने बताया कि अलीपुर से लेकर सीता कुंड तक अब तक एक सौ से अधिक मकानों को तोड़ने के लिए चिह्न्ति किया गया है. अभी और मकानों को चिह्न्ति किया जा रहा है. नोटिस प्राप्त करनेवाले पुराने कब्जाधारियों के अलावा नये अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस दिया जा रहा है. मापी के बाद नदी की जमीन किये गये अतिक्रमण को चिह्न्ति कर लाल रंग से निशान लगाया जा रहा है और लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा भी जा रहा है.
राजस्व कर्मचारी के निलंबन की अनुशंसा : अपर समाहर्ता ने बताया कि सरकारी काम में लापरवाही व अतिक्रमण चिह्न्ति करने में सहयोग नहीं करने के कारण राजस्व कर्मचारी राम विनय मोची को जवाब तलब करते हुए उसके निलंबन की अनुशंसा जिला प्रशासन से की गयी है.
मानपुर के लोगों में हड़कंप : नदी किनारे से अतिक्रमण हटाने के काम में आयी तेजी के बाद मानपुर के लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. अतिक्रमण कर मकान बनाये व खटाल चलाने वालों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. लोग अपने आशियाने को उजड़ने के लिए बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. लेकिन, हाइकोर्ट के आदेश को अब न तो नेता रोक सकता और न जिला प्रशासन. अतिक्रमण हटाने के काम की भूमि सुधार अपर समाहर्ता कृत्यानंद रंजन, मानपुर के सीओ राम विनय शर्मा, अंचल निरीक्षक गुलाम शाहिद व बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह मॉनीटरिंग कर रहे है. उल्लेखनीय है कि गैर सरकारी संस्थान ‘प्रतिज्ञा’ के संयोजक बृजनंदन पाठक ने फल्गु नदी को गंदगी व अतिक्रमण से बचाने के लिए हाइकोर्ट में प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी आलोक में हाइकोर्ट ने सरकार व जिला प्रशासन को नदी किनारे से अतिक्रमण हटाने का कड़ा निर्देश दिया है.
दो जोनों में बंटा मानपुर
अपर समाहर्ता ने बताया कि पूर्वी छोर से फल्गु नदी को जल्द अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए मानपुर को दो जोन में बांटा गया है. हर जोन में एक हलका राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक व अमीन का प्रतिनियुक्ति किया गया है. वे लोग एक साथ अलग-अलग भागों में नदी की जमीन की मापी कर अतिक्रमण को चिह्न्ति करेंगे. इससे काम में तेजी आयेगी. साथ ही, प्रशासन की तरफ से माइक द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगों को नदी की जमीन से अतिक्रमण हटाने व नया अतिक्रमण नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version