शिशु रोग विशेषज्ञ के नर्सिग होम में आयकर का सर्वे

गया: शहर में पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोर गुप्ता के नर्सिग होम केबी मेमोरियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची और इनकम टैक्स से संबंधित बिंदुओं पर छानबीन की. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को नर्सिग होम से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 8:38 AM
गया: शहर में पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोर गुप्ता के नर्सिग होम केबी मेमोरियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची और इनकम टैक्स से संबंधित बिंदुओं पर छानबीन की.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को नर्सिग होम से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर डॉ गुप्ता को एडवांस टैक्स के रूप में करीब 40-50 लाख रुपये आयकर विभाग को जमा करने पड़ सकते हैं. हाल के वर्षो में डॉ गुप्ता द्वारा इनकम टैक्स से संबंधित जितनी जानकारी आयकर विभाग को दी गयी है, उसके आधार पर डॉ गुप्ता की आमदनी बहुत ज्यादा आंकी गयी है. ऐसे आयकर विभाग के अधिकारियों का सर्वे जारी है.

सर्वे होने में भी समय लगेगा और इसके बाद डॉ गुप्ता को अपना पक्ष आयकर विभाग के सामने रखने का मौका दिया जायेगा. सर्वे करनेवाली टीम में शामिल आयकर विभाग के उपायुक्त सौरभ कुमार राय ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त (एक) अनुराधा मुखर्जी के निर्देश पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोर गुप्ता के नर्सिग होम केबी मेमोरियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सर्वे शुरू किया गया है. इस मामले में कार्रवाई से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए प्रधान आयकर आयुक्त (एक) अनुराधा मुखर्जी ही अधिकृत हैं. सर्वे पूरा होने पर संबंधित रिपोर्ट उन्हें सौंप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version