शत्रुघ्न प्रसाद बने अध्यक्ष

* पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न * केवल सचिव व महामंत्री पद के लिए हुआ चुनाव गया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव रविवार को गांधी मंडप में हुआ. लोकतांत्रिक पद्धति से सिर्फ सचिव व महामंत्री पद के मतदान हुआ. अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 4:08 AM

* पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

* केवल सचिव महामंत्री पद के लिए हुआ चुनाव

गया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव रविवार को गांधी मंडप में हुआ. लोकतांत्रिक पद्धति से सिर्फ सचिव महामंत्री पद के मतदान हुआ. अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये. संघ से जुड़े सभी शिक्षक रविवार को गांधी मंडप में जमा हुए.

सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी गठित की गयी. सर्वसम्मति से शत्रुघ्न प्रसाद को अध्यक्ष, कपिलदेव पासवान, शंकर चौधरी, सुधा कुमारी, डॉ मधु कुमार फिरदौस मुर्तजा उपाध्यक्ष, अनिल कुमार अनल कोषाध्यक्ष, उपेंद्र प्रसाद वर्मा मीडिया प्रभारी, मो राशीद जहीर प्रदेश प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद शेरघाटी अनुमंडल के अध्यक्ष, कौशलेंद्र कुमार नीमचक बथानी अनुमंडल के अध्यक्ष, शशि रंजन सदर अनुमंडल के अध्यक्ष चुने गये. सचिव महामंत्री पद के लिए सहमति नहीं बन पायी.

इसके कारण मतदान कराना पड़ा. दोनों पदों के लिए दोदो उम्मीदवार थे. मो इकबाल जाफरी 101 मत प्राप्त कर सचिव निर्वाचित हुए. इनके प्रतिद्वंद्वी मो मोईन आलम को 18 मत मिले. इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए निर्वाचित कृष्ण कुमार यादव को 114 मत इनके प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार तिवारी को मात्र 11 मत मिले. चुनाव प्रभारी डॉ ब्रrादेव कुमार की अध्यक्षता रंधीर कुमार, अखिलेश कुमार, कृष्णा यादव, मो सहनबाज खां, कपिल पासवान के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version