टीबी जागरूकता पर शुरू हुआ काम
* पूरा हो चुका है पोलियो के खिलाफ अभियान, राज्य में नहीं बचा है पोलियो का कोई केस : मोदी * रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के नये अधिकारियों का पदस्थापना समारोह हुआ गया : रोटरी कैंपस में रविवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ गया सेंट्रल के नये सत्र के अधिकारियों की पदस्थापना पर समारोह […]
* पूरा हो चुका है पोलियो के खिलाफ अभियान, राज्य में नहीं बचा है पोलियो का कोई केस : मोदी
* रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के नये अधिकारियों का पदस्थापना समारोह हुआ
गया : रोटरी कैंपस में रविवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ गया सेंट्रल के नये सत्र के अधिकारियों की पदस्थापना पर समारोह का आयोजन हुआ. नये सत्र के अध्यक्ष विनय कुमार व सचिव रंजन कुमार को निवर्तमान अध्यक्ष सीपी सिंह व रंजन कुमार ने कॉलर बदल कर पदभार सौंपा.
इस मौके पर रोटरी के 3250 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव मोदी मुख्य अतिथि थे. इसे पूर्व होटल विष्णु विहार में दोपहर में रोटरी क्लब ऑफ मगध के नये सत्र के अधिकारियों की बैठक हुई. प्रेस को संबोधित करते हुए रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव मोदी ने कहा कि 1985 में रोटरी इंटरनेशनल ने दुनिया को पोलियोमुक्त कराने का संकल्प लिया था. 13 जनवरी 14 को देश से पोलियो मुक्त हो जाने की उम्मीद है.
बिहार में इस अभियान के तीन साल 20 अक्तूबर को पूरे हो रहे हैं. और, अब कोई केस नहीं है. रोटरी अब टीबी बीमारी के लिए जागरूकता व पूर्ण साक्षरता का संकल्प लिया. इस पर भी काम चल रहा है. बिहार–झारखंड में 92 क्लबों में 3400 सदस्य हैं. अब तक 25 क्लबों का दौरा किया हूं. इनमें सबसे अच्छा काम रोटरी क्लब आफ मगध ने किया है. खासकर नेत्रहीन विद्यालय व पितृपक्ष के मौके पर शिविर लगाकर सेवा प्रदान करने का प्रोजेक्ट सबसे अलग है.
उन्होंने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेले पर पोलियो ड्रॉप पिलाने का काम रोटरी की ओर से किया जायेगा. रोटरी का मुख्य उद्देश्य फेलोशिप, मानव सेवा, मदर केयर एंड चाइल्ड हेल्थ, स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है. इससे पूर्व सुबह वह विष्णुपद मंदिर जाकर भगवान विष्णु के चरण में माथा टेका व पूजा–अर्चना की. अक्षयवट भी गये, जहां रोटरी का पितृपक्ष के मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है. इस मौके पर रोटरी मगध में नये जुड़े सदस्य प्रदीप कुमार सिन्हा को पिन लगा कर सदस्यता ग्रहण कराया.
इस मौके पर रोटरी मगध के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, नये सत्र के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सिद्धनाथ मिश्र, असिस्टेंट गवर्नर डा संजय वर्मा, रोटेरियन आरएन ओझा आदि उपस्थित थे.