Gaya News : गांव से गायब रौनक अब तक न लौटी, उस रात को याद कर सिहर जाते हैं लोग

Gaya News : बारा गांव से पूर्व स्थित सोन बड़की नहर के तट के समीप बने शहीद स्मारक स्थल पर बुधवार को गांव के लोगों ने हवन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:46 PM

टिकारी. बारा गांव से पूर्व स्थित सोन बड़की नहर के तट के समीप बने शहीद स्मारक स्थल पर बुधवार को गांव के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना व हवन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वजन घटना को याद कर सिहर उठे. अब भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा सा नजारा दिखाई पड़ता है. नरसंहार की घटना के बाद से गायब हुई गांव की रौनक अब तक वापस नही लौटी है. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार के लिए की गयी घोषणा भी छलावा साबित हुई. गांव में थाने की स्थापना, गांव के बाहरी भाग में चहारदीवारी का निर्माण के अलावा कई घोषणाएं की गयी थीं. लेकिन, 33 वर्ष बीतने के बाद भी घोषणा पर कोई अमल नहीं हो सका. इतना ही नही पीड़ित परिवार के 11 आश्रितों को अब तक नौकरी भी नहीं मिल सकी.

क्या थी घटना

33 वर्ष पूर्व 12-13 फरवरी 1992 की रात टिकारी थाना क्षेत्र के बारा गांव में नक्सलियों द्वारा एक ही जाति विशेष के 35 लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. गांव के लोगों के रोंगटे उस मनहूस रात को याद कर खड़े हो जाते हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में सत्येंद्र कुमार शर्मा, मदन शर्मा, राकेश सिंह, ब्रजेश कुमार, धनंजय शर्मा, सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, उद्रेश कुमार, नंद किशोर, सुबिरन शर्मा, संजीत कुमार, अरविंद कुमार, कुलिंता देवी, बिंदु देवी, श्रद्धा देवी, गौरी देवी, इग्लेश देवी, बिमला देवी, राजमनी देवी, उम्दा देवी, चंचला देवी के अलावा शहीद के परिजनों सहित उपस्थित लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीदों के नाम पर हॉल व पुस्तकालय बनाने पर विचार

अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान महासंघ के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.उपस्थित वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए गांव में अमर शहीदों के नाम पर एक हॉल सह पुस्तकालय भवन के निर्माण का प्रस्ताव आया. एक कमेटी बनाकर कार्य करने की बात कही गयी. संगठन के लोगों ने हर स्तर पर इस कार्य को पूरा करने की बात कही. आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मदन सिंह, रामानुज शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, हिमांशु शेखर, शैलेंद्र वात्स्यायन, राजेश कुमार, सुधीर पहलवान, पिंटू कुमार, शंकर दुबहलिया, मनीष शर्मा, नीरज शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version