बेलागंज-टिकारी मार्ग घंटों रहा जाम

बेलागंज: भाकपा-माले अंचल कमेटी ने प्रखंड के डढ़मा में पोषक क्षेत्र के बाजार आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण दूसरे स्थान पर करवाये जाने के विरोध में सोमवार को बेल्हाड़ी बाजार के पास बेलागंज-टिकारी मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया गया. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस जाम का नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:53 AM
बेलागंज: भाकपा-माले अंचल कमेटी ने प्रखंड के डढ़मा में पोषक क्षेत्र के बाजार आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण दूसरे स्थान पर करवाये जाने के विरोध में सोमवार को बेल्हाड़ी बाजार के पास बेलागंज-टिकारी मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया गया. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस जाम का नेतृत्व भाकपा माले के अंचल सचिव मुद्रिंका राम ने किया. जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ उदय कुमार ने दूरभाष से संपर्क कर आगामी सात मार्च को प्रखंड कार्यालय में पार्टी नेताओं बात कर के भवन निर्माण व निर्धारित करवाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मौके पर बिंदी चौधरी, आनंदी मांझी, मुंशी यादव व अवधेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

जाम स्थल पर नेताओं ने संबोधित करते हुए भाकपा -माले अंचल समीप ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण जहां की पोषक आबादी है. लेकिन, सरकारी कर्मचारी, महिला पर्यवेक्षिका व पंचायत सेवक की मिली भगत से डढ़मा पोखरा पर भवन निर्माण के जगह उसका निर्माण बच्चों की पहुंच से बाहर करवाया जा रहा है. जब तक भवन निर्माण की पहल पोषक क्षेत्र के पोखरा पर नहीं होता है भाकपा-माले का आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version