संजय भोकहा के मुखिया व सरयू बड़की चिल्मी की सरपंच
गया: जिले में चार प्रखंडों में रविवार को संपन्न पंचायत उप चुनाव में डुमरिया प्रखंड की भोकहा पंचायत के मुखिया पद पर संजय प्रसाद, आमस प्रखंड की बड़की चिल्मी पंचायत में सरपंच के लिए उप चुनाव में सरयू यादव, कोंच की केर पंचायत के सरपंच पद पर जेम्स वाच शर्मा व नगर प्रखंड की कोरमा […]
वहीं, आमस प्रखंड की बड़की चिल्मी पंचायत से सरयू यादव सरपंच निर्वाचित घोषित किये गये. समर्थकों में काफी खुशी देखी गयी. रविवार को सरपंच पद के लिए हुए मतदान चार प्रत्याशी मैदान में थे. 13 बूथों पर वोट डाले गये. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सरयू यादव को 1234 मत, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे विनोद यादव को 891 मत मिले, जबकि सीताराम यादव को 512 मत मिले. इस तरह सरयू यादव ने जीत हासिल किया. कोंच प्रखंड की केर पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उप चुनाव में दो ही प्रत्याशी मैदान में थे.
साहगंज निवासी जेम्स वाट शर्मा को 1247 मत व निकटतम प्रतिद्वंद्वी केर निवासी कृष्णा मिस्त्री को 514 मत मिले. इस तरह जेम्स वाट शर्मा विजयी घोषित किये गये. जेम्स वाट शर्मा के सरपंच चुने जाने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह था. उन्हें फूल-माला से लाद दिया. होली होने के कारण अबीर-गुलाल खूब उड़ाये गये. उधर, नगर प्रखंड की कोरमा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए चुनाव में सोमवार को मतगणना के बाद रूबी कुमारी को 736 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे अखिलेश सिंह को 470 मत मिले. इस प्रकार रूबी कुमारी विजयी घोषित की गयीं. उनकी जीत पर समर्थकों ने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायी.