प्लस टू जिला स्कूल में हेडमास्टरों की बैठक कल

गया: प्लस टू जिला स्कूल में बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र हेडमास्टरों को लाने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के कार्यालय में सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:55 AM
गया: प्लस टू जिला स्कूल में बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र हेडमास्टरों को लाने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के कार्यालय में सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) की बैठक हुई. इसमें निर्देश दिया गया है कि हेडमास्टरों की बैठक बुला कर त्रुटिपूर्ण उपयोगिता प्रमाणपत्रों को अविलंब ठीक कर लिया जाये. डीपीओ (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि कई हेडमास्टरों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं है.

जमा किये गये ज्यादातर उपयोगिता प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण लौटा दिये गये हैं. साथ ही, त्रुटियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में चार मार्च (बुधवार को) सभी हाइस्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक प्लस टू जिला स्कूल में पूर्वाह्न् 11 बजे बुलायी गयी है, जिसमें हेडमास्टर या उनके प्रतिनिधि की ससमय उपस्थिति अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version