पेड़ से टकरायी यात्री बस, 14 लोग घायल
बोधगया: गया-डोभी रोड पर मस्तपुरा गांव के समीप रक्सौल से रांची जा रही यात्री बस एक पेड़ से टकरा गयी. इस टक्कर में कई यात्रियों को मामूली चोटें आयीं. गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को अनुग्रह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें पांच को देर शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी […]
बोधगया: गया-डोभी रोड पर मस्तपुरा गांव के समीप रक्सौल से रांची जा रही यात्री बस एक पेड़ से टकरा गयी. इस टक्कर में कई यात्रियों को मामूली चोटें आयीं. गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को अनुग्रह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया.
इनमें पांच को देर शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ कामेश्वर मंडल ने बताया कि दुर्घटना में एक यात्री का पैर फ्रैर हो गया है, शेष मामूली रूप से जख्मी हैं. बस का ड्राइवर भी घायल हो गया. दुर्घटना में मुख्य रूप से बस के केबिन में बैठे यात्रियों को ज्यादा चोटें आयीं. बोधगया पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मस्तपुरा गांव के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी.
अमर ज्योति ट्रैवल्स नाम की बस से रांची जाने वाले शेष यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया. इस बीच, उक्त बस में सवार खैनी का कारोबारी परमानंद राय ने बोधगया थाने में आवेदन देकर कहा है कि दुर्घटना के बाद किसी ने उनके पास रखे 12 हजार रुपये भी गायब कर दिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.