हटा दी गयीं झोंपड़ियां, पर नहीं हुआ कोई काम

बोधगया: ग्रीन बोधगया-क्लीन बोधगया, के तहत जून में कालचक्र मैदान के आसपास की सैकड़ों झोंपड़ियों को एक झटके में हटा दिया गया. नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने उस समय कहा था कि उक्त स्थान पर पौधारोपण कराया जायेगा. बोधगया आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षक पार्क बनाया जायेगा. साथ ही पर्यटकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 7:37 AM

बोधगया: ग्रीन बोधगया-क्लीन बोधगया, के तहत जून में कालचक्र मैदान के आसपास की सैकड़ों झोंपड़ियों को एक झटके में हटा दिया गया. नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने उस समय कहा था कि उक्त स्थान पर पौधारोपण कराया जायेगा.

बोधगया आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षक पार्क बनाया जायेगा. साथ ही पर्यटकों को तंग सड़क से मुक्ति मिलेगी. पर, दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक उक्त जमीन पर एक भी पौधा नहीं लगाया गया है. फिलहाल खाली भूखंड पशुओं के लए चरागाह बना हुआ है. फिर से कुछ जरूरतमंद अपना आशियाना बनाने में लगे हैं. नगर पंचायत भी उक्त जमीन पर पार्क बनाने व दुकानें बना कर फूड प्लाजा बनाने की योजना बनायी है.

लेकिन, फिलहाल जमीन पर कुछ होता दिख नहीं दिख रहा है. उक्त भूखंड से हटाये गये लोगों का कहना है कि प्रशासन ने जितनी तन्मयता के साथ झोंपड़ियों को हटाया था, आज यहां पार्क बनाने व पौधारोपण करने में जल्दबाजी क्यों नहीं दिखा रही है? नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि फिलहाल पौधारोपण की कोई तैयारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version