‘सरकार के खिलाफ एकजुट हों कर्मचारी’

गया: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की अनुमंडल शाखा, टिकारी के बैनर तले गुरारू प्रखंड परिसर में ‘सरकार की वर्तमान परिस्थिति, चुनौतियां एवं कार्यभार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार संक्रमण काल से गुजर रही है. बिहार के सभी कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 7:38 AM

गया: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की अनुमंडल शाखा, टिकारी के बैनर तले गुरारू प्रखंड परिसर में ‘सरकार की वर्तमान परिस्थिति, चुनौतियां एवं कार्यभार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार संक्रमण काल से गुजर रही है.

बिहार के सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार को घेरने की आवश्यकता है, ताकि हड़ताल की अवधि का वेतन भी मिल सके.

इसके अलावा रिक्त पदों पर बहाली, विकास मित्र, महिला हेल्पलाइन, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आशा, पंचायत रोजगार सेवक, न्याय मित्र को सरकारी सेवकों की तरह नियमित वेतन व सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष करने आदि मांगों को लेकर 19 अक्तूबर को प्रदर्शन करने की योजना है. सेमिनार में लालेश्वर सिंह, संजय कुमार सिन्हा, मिथिलेश प्रसाद आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version