छात्रवृत्ति के लिए रोड पर उतरे कंडी नवादा के बच्चे
गया: गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कंडी नवादा गांव के पास नवादा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने मंगलवार को छात्रवृत्ति के लिए गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे जहां-तहां गाड़ियां फंस गयीं. उनका आरोप था कि पिछली बार भी उनके साथ अन्याय हुआ था, इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. […]
गया: गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कंडी नवादा गांव के पास नवादा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने मंगलवार को छात्रवृत्ति के लिए गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे जहां-तहां गाड़ियां फंस गयीं. उनका आरोप था कि पिछली बार भी उनके साथ अन्याय हुआ था, इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि हेडमास्टर से छात्रवृत्ति की मांग करने पर कहते हैं कि जिले से ही पैसे नहीं आये हैं. बच्चों ने कई बार आग्रह किया.
विवश होकर उन्हें रोड को जाम करना पड़ा. इधर, रोड जाम की सूचना पाकर चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार, दारोगा अवधेश सिंह व बीडीओ संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद छात्र सड़क से हटे और आवागमन शुरू हो सका. थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि बच्चों व हेडमास्टर से बात हुई है. जिला मुख्यालय से छात्रवृत्ति के पैसे आने के बाद बच्चों में बांटे जायेंगे.