बाजारों में रही भीड़, देर रात तक होती रही खरीदारी

गया: होली को लेकर शहरवासी जम कर खरीदारी कर रहे हैं. बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों को लेकर काफी भीड़ रही. देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आये. कपड़ा, पिचकारी, पटाखा व गुलाल की दुकानों पर काफी रौनक रही. थोक किराना मंडी व गोदामों में भी राशन के लिए लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 8:45 AM
गया: होली को लेकर शहरवासी जम कर खरीदारी कर रहे हैं. बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों को लेकर काफी भीड़ रही. देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आये. कपड़ा, पिचकारी, पटाखा व गुलाल की दुकानों पर काफी रौनक रही. थोक किराना मंडी व गोदामों में भी राशन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. गुरुवार को भी होली को लेकर काफी लोग खरीदारी करने बाजारों में जुटेंगे. जीबी रोड,केपी रोड शहीद रोड, माड़नपुर व बाइपास सहित अन्य जगहों पर काफी भीड़ रही.
लोगों ने खूब खरीदी झगरी : केदारनाथ मार्केट, गोदाम, माड़नपुर व चांद चौरा सहित अन्य स्थानों पर झगरी की बिक्री खूब हुई. दुकानदारों ने बताया कि चना से ज्यादा लोग झगरी खरीद रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि करीब 50 किलो झगरी लायी गयी थी. सभी बिक गयीं.
स्प्रे पिचकारी की बढ़ी मांग : लोगों की पहली पसंद स्प्रे पिचकारी है. शहर में हर पिचकारी दुकानों पर उपलब्ध है. इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दुकानदार उमेश कुमार ने बताया कि स्प्रे पिचकारी की बिक्री खूब हो रही है. इस पिचकारी से समय की बचत होती है. इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नहीं बिक रही है पीतल की पिचकारी : विजय वर्तन दुकान के मलिक विजय कुमार ने बताया कि करीब दो सालों से पीतल की पिचकारी नहीं बिक रही है.
दुकानदारों ने बताया कि जब से एक से बढ़ एक प्लास्टिक पिचकारी आ गयी है. पीतल व स्टील की पिचकारी नहीं बिक रही है. उन्होंने बताया कि टंकी पिचकारी थोड़ी बिक भी जाता है.लेकिन, और तरह की पिचकारी नहीं बिकती है.

Next Article

Exit mobile version