profilePicture

विदेशियों ने भी उड़ाये रंग-गुलाल

बोधगया: विभिन्न संगठनों के सहयोग से बोधगया में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों ने भी होली खेली व भारतीय पकवानों का लुत्फ उठाया. विभिन्न गेस्ट हाउसों व परिचितों के घरों में विदेशी सैलानी रंगों से सराबोर होकर होली गीतों पर खूब झूमे. उधर, छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो बोधगया के शहरी व ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:17 AM
बोधगया: विभिन्न संगठनों के सहयोग से बोधगया में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों ने भी होली खेली व भारतीय पकवानों का लुत्फ उठाया.

विभिन्न गेस्ट हाउसों व परिचितों के घरों में विदेशी सैलानी रंगों से सराबोर होकर होली गीतों पर खूब झूमे. उधर, छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो बोधगया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ होली मनायी गयी. इस दौरान बोधगया व मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस लगातार पैट्रोलिंग कर रही थी. मारपीट की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version