Gaya News: महाकुंभ के कारण 35 छात्राओं की छूटी परीक्षा, सेंटर पर हुआ जमकर हंगामा
Gaya News: गया के जीटी रोड पर महाकुंभ मेले के कारण लगे महा जाम की वजह से इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को गया में 35 छात्राओं की परीक्षा छूट गयी.
Gaya News: गया जिले के शेरघाटी शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय केंद्र पर पांच मिनट लेट पहुंचने के कारण 35 छात्राओं की परीक्षा छूट गयी. इसके बाद छात्राओं और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्राओं की किसी ने नहीं सुनी और गोला बाजार रोड को जाम कर सड़क पर ही धरना देने लगी.
इन छात्रों की परीक्षा छूटी
जीटी रोड जाम रहने के कारण संध्या कुमारी, माला कुमारी, संध्या कुमारी, रविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीलम कुमारी, अंजु कुमारी, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी, कशिश नाज, सोनम कुमारी, प्रीति कुमारी, अस्मिता, रविता, प्रीति, पूजा, कशिश नाज को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में पांच मिनट देर हुई. परीक्षा केंद्र के अंदर गेट के पास जाते-जाते सबों को रोक दिया गया, जिसकी वजह से इनकी परीक्षा छूट गयी.
छात्राएं बोलीं- हमारी क्या गलती
एएसपी शैलेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बीडीओ स्नेहील आनंद आदि ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रही छात्राओं को समझा कर जीटी रोड खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं डटी रहीं. छात्राओं का कहना था कि महाकुंभ के कारण जीटी रोड पूर्णरूप से जाम है, अगर पांच मिनट हमलोग लेट पहुंचे इसमें हमारी क्या गलती? अगर जीटी रोड खाली रहता तो हम समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाती. सड़क जाम कर रही छात्राओं ने कहा कि हम लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है. हम लोग गरीब परिवार की हैं. हमारे माता-पिता किसी प्रकार फॉर्म भरवा कर परीक्षा देने के लिए यहां भेजें हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले एएसपी शैलेंद्र सिंह
एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि छात्राएं परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंची थीं, जिसकी वजह से उन्हें जाने से रोक दिया गया है. बता दें कि इंटर की परीक्षा के लिए शेरघाटी में आठ केंद्र बनाये गये हैं. यहां 6432 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. केंद्राधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन की प्रथम पाली में प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में 26 छात्राएं अनुपस्थित रहीं. जबकि दूसरी पाली में एक छात्रा अनुपस्थित रही. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय नौ बजे के बाद पहुंचने वाली छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर इंट्री नहीं दी गयी.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया में जीटी रोड पर लगा महाजाम, तीन राज्यों के सैकड़ों वाहन फंसे