एयरपोर्ट परिसर में फिर लगी आग

बोधगया. गया एयरपोर्ट परिसर स्थित झाड़ियों में आग लगने का सिलसिला थमने नहीं ले रहा है. विगत गुरुवार की शाम से लगी आग को बुझाने के बाद भी एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियों व सूखी घास से रुक-रुक कर आग की लपटें उठ रही हैं. मंगलवार की दोपहर भी झाड़ियों में अचानक आग लग गयी. चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 10:44 AM
बोधगया. गया एयरपोर्ट परिसर स्थित झाड़ियों में आग लगने का सिलसिला थमने नहीं ले रहा है. विगत गुरुवार की शाम से लगी आग को बुझाने के बाद भी एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियों व सूखी घास से रुक-रुक कर आग की लपटें उठ रही हैं. मंगलवार की दोपहर भी झाड़ियों में अचानक आग लग गयी.

चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया. गया एयरपोर्ट के निदेशक समर कुमार विश्वास ने बताया कि आग रनवे से काफी दूर थी. इससे विमानों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा. हालांकि, एयरपोर्ट परिसर में बार-बार आग लगने के सवाल पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही झाड़ियों को साफ किया जायेगा. इधर, एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए आये दिन झाड़ियों में लग रही आग सिरदर्द बनती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version