आन, बान और शान हैं बच्चे : वीसी

बोधगया: स्वतंत्रता दिवस के 67वें समारोह को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार ने कहा कि बच्चे देश के आन, बान और शान हैं. वे देश के भविष्य के निर्माता हैं. उन्होंने अपने उद्गार में कहा कि कल का सुंदर समाज व राष्ट्र के निर्माण का दायित्व बच्चों के ऊपर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 8:55 AM

बोधगया: स्वतंत्रता दिवस के 67वें समारोह को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार ने कहा कि बच्चे देश के आन, बान और शान हैं. वे देश के भविष्य के निर्माता हैं. उन्होंने अपने उद्गार में कहा कि कल का सुंदर समाज व राष्ट्र के निर्माण का दायित्व बच्चों के ऊपर है. हमें बच्चों का ऐसा मार्गदर्शन करना चाहिए कि वे अपने सामाजिक दायित्व व राष्ट्रीय कर्तव्य को समझने और उस पर अमल करने का प्रयास करें.

कुलपति ने गया-डोभी रोड पर डीएवी कैंट एरिया स्कूल में झंडोत्ताेलन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सह मगध प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि बच्चों में उत्तम चरित्र का निर्माण आवश्यक है.

तभी वे देश के विकास में सहायक बन सकते हैं. समारोह के दौरान बच्चों ने ‘प्रजातंत्र के संगम पर है तिरंगा’ गाने के बोल पर झंडा-गीत प्रस्तुत किया. बच्चों ने गीत व नृत्य के अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. समारोह में प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा सिंह सहित कई अभिभावक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version