पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा 27 से

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 27 मार्च से पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. इसके दूसरे दिन बाद यानी 28 मार्च से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी शुरू कर दी जायेगी. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीजी की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न पीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:49 AM

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 27 मार्च से पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. इसके दूसरे दिन बाद यानी 28 मार्च से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी शुरू कर दी जायेगी. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीजी की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न पीजी विभागों के साथ ही एएम कॉलेज, गया में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद, पटना व नालंदा में भी परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. फिलहाल, केंद्र का निर्धारण नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि पीजी के फस्र्ट सेमेस्टर में करीब साढ़े नौ हजार व थर्ड सेमेस्टर में पौने आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

16 से ही भरे जायेंगे वोकेशनल कोर्स के फॉर्म

एमयू की परीक्षा शाखा द्वारा स्नातक पार्ट टू के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि प्रकाशित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म 16 से 23 मार्च तक बगैर विलंब शुल्क के व 24 से 31 तक विलंब शुल्क के साथ भरे जा सकेंगे. इसके साथ ही वोकेशनल कोर्स के पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म भी 16 मार्च से भरे जायेंगे. वोकेशनल कोर्स में भी विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version