फल्गु की सफाई पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

बोधगया : निरंजना-फल्गु की सफाई को लेकर निरंजना-फल्गु प्राधिकार बनाने की मांग पर मिनिस्टरी ऑफ इनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने संज्ञान लेते हुए मिनिस्टरी ऑफ वाटर र्सिसेज (जल संसाधन) गंगा विंग के सीनियर संयुक्त आयुक्त (गंगा) एएस नेगी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. मंत्रालय ने बोधगया के भंते तिस्सावारो व अन्य द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:13 AM
बोधगया : निरंजना-फल्गु की सफाई को लेकर निरंजना-फल्गु प्राधिकार बनाने की मांग पर मिनिस्टरी ऑफ इनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने संज्ञान लेते हुए मिनिस्टरी ऑफ वाटर र्सिसेज (जल संसाधन) गंगा विंग के सीनियर संयुक्त आयुक्त (गंगा) एएस नेगी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
मंत्रालय ने बोधगया के भंते तिस्सावारो व अन्य द्वारा निरंजना-फल्गु प्राधिकार बनाने की मांग पर यह जानकारी मांगी है. इसमें पूछा गया है कि जिस प्राधिकार के गठन की मांग की गयी है, उसकी क्या संभावनाएं मौजूद हैं व नदी क्षेत्र में जंगल व पानी की स्थिति क्या है. नदियों की सफाई को लेकर प्राधिकार बनाये जाने से संबंधित मांगी गयी जानकारी को पीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है. गौरतलब है कि भंते तिस्सावरो ने प्राधिकार का गठन कराने के लिए जंतर-मंतर पर धरना दिया था व इसके लिए मंत्रालय को पत्र लिख कर गुहार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version