अब एमयू कैंपस में भी होगा वोकेशनल कॉलेज
बोधगया : आर्थिक रूप से पिछड़े मगध के छात्र-छात्रओं को अब रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए एमयू कैंपस में व्यावसायिक कॉलेज की स्थापना की जायेगी. बिहार में सिर्फ मगध विश्वविद्यालय कैंपस व आरडीएफ कॉलेज, मुजफ्फरपुर के परिसर में व्यावसायिक कॉलेज स्थापित किये जाने का प्रपोजल बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भेजा जा […]
बोधगया : आर्थिक रूप से पिछड़े मगध के छात्र-छात्रओं को अब रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए एमयू कैंपस में व्यावसायिक कॉलेज की स्थापना की जायेगी. बिहार में सिर्फ मगध विश्वविद्यालय कैंपस व आरडीएफ कॉलेज, मुजफ्फरपुर के परिसर में व्यावसायिक कॉलेज स्थापित किये जाने का प्रपोजल बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भेजा जा चुका है. अब इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई भी
मगध विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि व्यावसायिक कॉलेज में पढ़ाई के लिए मगध विश्वविद्यालय द्वारा कंप्यूटर साइंस का प्रपोजल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि डिग्री कोर्स के लिए स्थापित होने वाले कॉलेज में प्रत्येक सत्र में लगभग 100 छात्र-छात्रओं का नामांकन हो सकेगा. उन्होंने बताया कि गया-बोधगया जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्रओं को आइटी के क्षेत्र में सस्ती शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी व इससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी. उन्होंने बताया कि एमएचआरडी से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.