अवैध निर्माण पर चला प्रशासनिक डंडा

गया. शहर के गेवाल बिगहा स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा की सूचना पर शनिवार को सीओ धीरज कुमार स्कूल में पहुंचे. सीओ को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में शिकायत की थी. शनिवार को स्कूल पहुंचे सीओ ने स्कूल में अवैध रूप से बन रहे पीलर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:38 AM
गया. शहर के गेवाल बिगहा स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा की सूचना पर शनिवार को सीओ धीरज कुमार स्कूल में पहुंचे.

सीओ को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में शिकायत की थी. शनिवार को स्कूल पहुंचे सीओ ने स्कूल में अवैध रूप से बन रहे पीलर व बीम को अर्थमूवर के सहारे ध्वस्त करा दिया. श्री कुमार ने बताया कि स्कूल की ओर से अवैध कब्जे की बाबत एक आवेदन मिला था.

हालांकि,अतिक्रमण हटाने के दौरान जमीन पर मकान बना रहे उपहार कुमार ने बताया कि यह जमीन उनकी है. एलआरडीसी कृत्यानंद रंजन व रामपुर थाना के इंस्पेक्टर गौरी शंकर प्रसाद ने भी दलबल के साथ स्कूल में पहुंचे कर मामले की जांच की. सीओ ने बताया कि उपहार कुमार गलत तरीके से इंदिरा आवास का आवंटन करा यहां मकान बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version