नहीं दिया टैक्स, अब बंद होंगे बिजली-पानी
गया: नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के घरों का पानी व बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने जल पर्षद के अधिकारी व इंडिया पावर के जीएम को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने कहा कि इन मकान मालिकों को बकाया भुगतान के लिए बार-बार […]
गया: नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के घरों का पानी व बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने जल पर्षद के अधिकारी व इंडिया पावर के जीएम को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने कहा कि इन मकान मालिकों को बकाया भुगतान के लिए बार-बार नोटिस दिया गया, लेकिन अब तक इन लोगों ने भुगतान नहीं किया. ऐसे में इन लोगों के घरों के पानी व बिजली का कनेक्शन काट दिया जाये.
निगम ने दो चरणों में यह सूची तैयार की है. पहले फेज में 26 व दूसरे फेज में 25 लोगों की सूची तैयार की गयी है. इस मामले में इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि निगम का पत्र उन्हें मिला है, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई होगी.
बड़े बकायेदारों की सूची (वार्ड संख्या के साथ ) : द्वारिका सिंह (7), मो हबीब मियां (49), रामदास सबलोक (14), चौधरी अजीजुल हसन (23), बीबी रूमाना (23) , सीताराम मिस्त्री (48), हसीना खातून (14), सचिव अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय (17), सचिव अनुग्रह कन्या मध्य विद्यालय (17), पंचानंद दूबे (17), बीबी रइसन (7), शिवकली देवी (20), विमला देवी (28), परशुराम मिश्र, संजय गांधी महिला कॉलेज (10), कनीज फातिमा (23), पनझरी देवी (14), सोहन शर्मा (02), बच्चन प्रसाद (45), जानकी देवी (17), राजीव नसीम (23), उतम देवी (12), मंजूद देवी (12), सत्येंद्र सिंह (08), नागेंद्र प्रसाद सिंह (08), राजा हरिहर प्रसाद (15), कपूर कुंवर(15), पंकज देवी (15), उमाशंकर केशरी (19), राय बहादुर बद्री (16), सूरजनारायण राय (16), आदिल राम (16), राजेंद्र कुमार गुप्ता (26), जगजीवन मध्य विद्यालय (52), दामोदर दास खंडेलवाल (52), महंत गंगा शरण दास (19), बिंदश्वरी सिंह (52), राजकुमार कौशलेंद्र (37), गुलमा मुजतबा खान (37), राजकुमार रैयातनी (37), द्वारिका प्रसाद (37), गुलाम मजतबा खान (37), महंत भगवान दास (22), अंबिका भवानी (22), पारस नाथ (22), वीवी जुलेखा खातून (21), प्रभावती देवी (21), हाजी अमीनुद्दीन (21).