प्रमुख व उपप्रमुख के चुनावों की तिथि तय

गया: जिले के चार प्रखंड प्रमुख व एक उप प्रमुखों के पद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान के बाद खाली हो गये हैं. चुनाव आयोग ने दो प्रखंड प्रमुख व एक उप प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. फतेहपुर प्रखंड की प्रमुख आरती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 8:15 AM

गया: जिले के चार प्रखंड प्रमुख व एक उप प्रमुखों के पद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान के बाद खाली हो गये हैं. चुनाव आयोग ने दो प्रखंड प्रमुख व एक उप प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. फतेहपुर प्रखंड की प्रमुख आरती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 30 जुलाई को 27 में से 24 पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की थी. इस कारण उनकी कुरसी गिर गयी थी. चुनाव की तिथि 27 अगस्त को तय की गयी है. सदर एसडीओ की देखरेख में मतदान होगा. प्रेक्षक अपर समाहर्ता राम विलास पासवान बनाये गये हैं. वजीरगंज प्रखंड प्रमुख मानो चौधरी 13 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में हार गये.

उनके पक्ष में 27 के मुकाबले 18 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया था. वहां 21 अगस्त को सदर एसडीओ की देखरेख में मतदान होगा. इसके लिए प्रेक्षक अपर समाहर्ता पुरुषोत्तम ओझा बनाये गये हैं. बेलागंज के उप प्रमुख रवींद्र कुमार 24 जुलाई को हुए अविश्वास प्रस्ताव में हार गये थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले यहां भी 21 अगस्त की तारीख तय की थी, पर वजीरगंज में उसी तारीख को चुनाव होने के कारण आयोग से दूसरी तारीख निर्धारित करने को कहा गया था. आयोग ने 29 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.

टनकुप्पा में विगत 10 अगस्त को प्रमुख उर्मिला देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 मत पड़े थे. प्रमुख की कुरसी गिर जाने के कारण चुनाव कराया जाना है. इसके लिए तिथि की घोषणा होनी बाकी है. गुरारू में भी विगत 14 अगस्त को प्रमुख अनार देवी के विपरीत लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 मत पड़े थे. अनार खुद अनुपस्थित थी. यहां 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. इसके लिए चुनाव की घोषणा होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version