गया: मेयर विभा देवी एक बार फिर मुश्किलों में घिर सकती हैं. मेयर पर निगम कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार कर निगम की कार्यवाही पुस्तिका छीनने का आरोप लग सकता है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद मेयर विभा देवी ने निगम कर्मचारी नंद लाल चौधरी से जबरन 24 जुलाई की कार्यवाही पुस्तिका छीन ली. इस दौरान दोनों में हुए विवाद के कारण निगम में मौजूद कुछ पार्षद व अधिकारी वहां जुट गये.
हालांकि, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. इधर, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि उस वक्त निगम में कई पार्षद व प्रतिनिधि मौजूद थे, जब मेयर जबरन कार्यवाही पुस्तिका छीन कर ले गयीं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला गरमा सकता है.
इससे पहले भी निगम की बैठक के दौरान ही मेयर पति इंद्रदेव यादव द्वारा निगम कर्मी को अपमानित करने का मामला गरमा गया था. स्थिति हड़ताल तक पहुंच गयी थी. मेयर ने बताया कि मेयर होने के नाते निगम के कागजात को देखने व जांच करने का उन्हें अधिकार है. इसलिए उन्होंने कार्यवाही पुस्तिका ले ली. राजनीतिक विवाद खड़ा करने के लिए बात बढ़ायी जा रही है.