40 हजार की आबादी पर एक पीएचसी
गया: स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के बिना सभी लोगों का इलाज असंभव है. उनकी मांगें जायज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी मांगों से सहमत हुए थे और उन्हें पूरा करने की बात कही थी. उनकी मांगों के संदर्भ में उनसे बात की जायेगी. श्री सिंह रविवार को आजाद पार्क […]
गया: स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के बिना सभी लोगों का इलाज असंभव है. उनकी मांगें जायज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी मांगों से सहमत हुए थे और उन्हें पूरा करने की बात कही थी. उनकी मांगों के संदर्भ में उनसे बात की जायेगी. श्री सिंह रविवार को आजाद पार्क में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रमंडलीय सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जया ने की.
श्री सिंह ने कहा कि 40 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोलने की योजना है. इस पर काम चल रहा है. बिहार में सभी चिकित्सकों की पूरी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. समाज के सभी लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है, तभी राज्य व देश का विकास होगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देकर चिकित्सा मित्र की बहाली की जायेगी.
जिला सचिव कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करनेवाली सरकार का ही संघ साथ देगा.
संरक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक दूर-देहात में रहनेवाले व गरीबों के लिए भगवान के समान हैं. मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर ध्यान दें. सम्मेलन में अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, दवा विक्रेता संघ के सचिव, प्रदेश अध्यक्ष निवास सिंह, प्रदेश सचिव अंशु तिवारी, उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सत्येंद्र मांझी, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार, संगठन सचिव जितेंद्र नारायण सिंह के अलावा मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आये समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.