आग लगने से महिला की मौत

वजीरगंज.ओरैल गांव में सोमवार की दोपहर भागवत महतो के घर में आग लग गयी. आग से जलने के कारण उनकी पुत्रवधू अनीता कुमारी की मौत हो गयी. श्री भागवत ने बताया कि उस समय बहू घर में अपनी दो माह की बेटी खुशबू के साथ अकेली थी. अचानक पड़ोसियों ने घर से आग की लपटें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:03 PM

वजीरगंज.ओरैल गांव में सोमवार की दोपहर भागवत महतो के घर में आग लग गयी. आग से जलने के कारण उनकी पुत्रवधू अनीता कुमारी की मौत हो गयी. श्री भागवत ने बताया कि उस समय बहू घर में अपनी दो माह की बेटी खुशबू के साथ अकेली थी. अचानक पड़ोसियों ने घर से आग की लपटें निकलते देख उसे बुझाने का प्रयास किया. किसी तरह सिर्फ बच्ची को बचा जा सका. बच्ची का इलाज गया के एक अस्पताल में कराया जा रहा है. घर फूस का था. आग से कपड़े, अनाज व नगद जल कर राख हो गयी. भागवत महतो का बेटा दिल्ली में काम करता है. इस घटना की पुष्टि अधिकारियों ने की है.

Next Article

Exit mobile version