शोभायात्रा के साथ प्रवचन संध्या शुरू
फोटो-गया. रमना स्थित धर्मसभा भवन में हिमाचल प्रदेश से आये श्रीश्री स्वामी राम मोहनदास जी महाराज द्वारा शिव पुराण पर प्रवचन संध्या का आयोजन किया गया. इससे पहले आजाद पार्क से शोभायात्रा निकाली गयी, जो नई गोदाम, माल गोदाम, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, टिकारी रोड आदि मुख्य सड़कों से होते हुए धर्मसभा भवन तक पहुंची. […]
फोटो-गया. रमना स्थित धर्मसभा भवन में हिमाचल प्रदेश से आये श्रीश्री स्वामी राम मोहनदास जी महाराज द्वारा शिव पुराण पर प्रवचन संध्या का आयोजन किया गया. इससे पहले आजाद पार्क से शोभायात्रा निकाली गयी, जो नई गोदाम, माल गोदाम, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, टिकारी रोड आदि मुख्य सड़कों से होते हुए धर्मसभा भवन तक पहुंची. शाम चार से सात बजे तक आयोजन किया गया. सनातन स्वाभिमान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. स्वामी राम मोहनदास जी ने श्रद्धालुओं के बीच कहा कि ऋषि-मुनि लोगों के चरित्र निर्माण के लिए कथा वाचन करते हैं, ताकि लोगों में सद्गुण व सत्संगति का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पहली बार देश के नैमिषारण्य नामक स्थान पर 88,000 संत-मुनियों द्वारा हजारों वर्ष पहले प्रवचन किया गया था, तब से यह परंपरा चली आ रही है. समिति के अध्यक्ष प्रणय कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी रेशमा प्रसाद भी कथा सुन रहीं हैं.