अब हर माह के दूसरे व चौते शनिवार को बैंक रहेगा बंद
प्रतिनिधि, मानपुर बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों का लंबे समय से अपनी दसवीं मांग को पूरा करने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रहा था जो सोमवार को पुरा हो गया. इस बात कि जानकारी देते हुए जिला बैंकर्स कर्मचारी संध के महासचिव एन […]
प्रतिनिधि, मानपुर बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों का लंबे समय से अपनी दसवीं मांग को पूरा करने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रहा था जो सोमवार को पुरा हो गया. इस बात कि जानकारी देते हुए जिला बैंकर्स कर्मचारी संध के महासचिव एन के प्रसाद ने बताया कि दसवां समझौता वार्ता में यूएफबीयू के द्वारा सभी कर्मचारी को 15 प्रतिशत वेतन की बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रत्येक माह के दूसरा व चौथा शनिवार को बैंक में अवकाश रहेगा. बैंक का कामकाज भी बंद रहेगा. वही इन सभी मांग को तीन माह के अंदर लागू हो जायेगा. इस मांग के पूरा करने पर महासचिव श्री प्रसाद ने अपने समूह के लोगों के एक जुटता पर बधाई दिया.