शोभा यात्रा निकाली गयी
संवाददाता,गयासंत गाडगे संस्थान रजक समाज संगठन के बैनर तले सोमवार को वार्षिक समारोह टिल्हा धर्मशाला में संस्थान के अध्यक्ष अमर रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसके बाद सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज की फोटो पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर सरजू रजक, शंकर प्रसाद रजक, पप्पू रजक, सत्येंद्र रजक, महेंद्र रजक, दुर्गा रजक, राजकुमार […]
संवाददाता,गयासंत गाडगे संस्थान रजक समाज संगठन के बैनर तले सोमवार को वार्षिक समारोह टिल्हा धर्मशाला में संस्थान के अध्यक्ष अमर रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसके बाद सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज की फोटो पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर सरजू रजक, शंकर प्रसाद रजक, पप्पू रजक, सत्येंद्र रजक, महेंद्र रजक, दुर्गा रजक, राजकुमार रजक, राजेंद्र रजक सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने संबोधन में समाज में शिक्षा में प्रसार करने, समाज के लोगों को शराब नहीं पीने, शादी-विवाह के दहेज नहीं लेने सहित संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिये. इस समारोह के मौके पर शोभा-यात्रा गया नगर से निकाला गया, जो मुख्य मार्गों से होते हुए टिल्हा धर्मशाला में समाप्त हुआ. खबर पढ़ ली गयी हैं…………… रोहित कुमार