गया : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री राजेश बली के नेतृत्व में स्थानीय टेकारी रोड तैलिक धर्मशाला के निकट सैकड़ों वैश्य समाज के लोगों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद का पुतला दहन किया.
इस मौके पर श्री बली ने कहा कि श्री आजाद द्वारा प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व नरेंद्र मोदी के लिए ‘कहां राजा भोज और गंगु तेली’ बोला गया जुमला उनके सामंती मनोदशा को दर्शाता है.
तैलिक वैश्य व संपूर्ण वैश्य समाज के स्वाभिमान को उपरोक्त जुमले से ठेस पहुंची है. श्री आजाद के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां राजा और रंक सभी समान हैं.
श्री आजाद व कांग्रेस पार्टी को अविलंब माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर तैलिक वैश्य के अध्यक्ष सुनील कुमार, सुधीर कुमार, बंटी वर्मा, दुर्गा प्रसाद, छोटन साव, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, संदीप केडिया, राम प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, तैलिक महिला अध्यक्ष पुष्पा देवी आदि सहित सैकड़ों पुरुष व महिला उपस्थित थे.