डुमरिया प्रखंड कार्यालय से चार कंप्यूटरों की चोरी

डुमरिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस (लोक सेवा का अधिकार) कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की देर रात चार कंप्यूटरों की चोरी कर ली. चोरी का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ. कर्मचारियों ने इसकी सूचना डुमरिया थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:30 AM
डुमरिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस (लोक सेवा का अधिकार) कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की देर रात चार कंप्यूटरों की चोरी कर ली.
चोरी का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ. कर्मचारियों ने इसकी सूचना डुमरिया थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आरटीपीएस कार्यालय सहायक मोहम्मद नसीम आलम ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने आरटीपीएस कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की. आसपास के लोगों ने बताया कि डुमरिया थाने के ठीक सामने प्रखंड कार्यालय है. नक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण थाने में रातभर चौकसी रहती है. बावजूद इसके चोरी होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अब कैसे बनेंगे प्रमाणपत्र. कंप्यूटरों की चोरी होने से आरटीपीएस कार्यालय में आवासीय, आय, जाति व अन्य प्रमाणपत्रों के बनने पर ग्रहण लग गया है. हालांकि, आरटीपीएस कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि वरीय अधिकारियों से काम निकालने का निर्देश मिला है. लोगों का कामकाज नहीं रुकेगा. कोशिश की जा रही है कि लोगों के आवेदनों पर काम किया जाये.
.तो डुमरिया थाने पर हो सकता है हमला . डुमरिया थाने के सामने स्थित प्रखंड कार्यालय में चोरी होने की घटना को पुलिस हल्के से ले रही है. लेकिन, यह मामला बड़ा है. डुमरिया थाने के सामने चोरों ने चोरी की और पुलिस को कुछ नहीं पता चला. इससे स्पष्ट है कि कभी भी माओवादी डुमरिया थाने पर हमला कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version