एएम कॉलेज को नैक की मान्यता शीघ्र !

गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज को इस बार नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की मान्यता मिल सकती है. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद हदिक ने बताया कि यह कॉलेज नैक की मान्यता के लिए अर्हता रखता है. नैक के मानदंडों पर खरा उतरने के लिए जैसी व्यवस्था चाहिए, कॉलेज प्रबंधन उसे पूरा करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:31 AM

गया: अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज को इस बार नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की मान्यता मिल सकती है. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद हदिक ने बताया कि यह कॉलेज नैक की मान्यता के लिए अर्हता रखता है. नैक के मानदंडों पर खरा उतरने के लिए जैसी व्यवस्था चाहिए, कॉलेज प्रबंधन उसे पूरा करने में जुटा है. उन्होंने बताया कि नैक को विगत 25 फरवरी को एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भेज दी गयी है.

नैक की टीम ने मई के अंतिम सप्ताह में आने का आश्वासन दिया है. इससे पहले जजर्र बिल्डिंग व चहारदीवारी की मरम्मत का काम हो रहा है. दरवाजों, खिड़कियों व फर्नीचर आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. बिल्डिंग की रंगाई-पुताई का काम भी चल रहा है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि लाइब्रेरी की जरूरत के हिसाब से किताबों के अलावा प्रयोगशालाओं में ऑपरेटस (उपकरण) भी पर्याप्त हैं. नैक की मान्यता मिलने के बाद फंड के मामले में कॉलेज प्रबंधन स्वतंत्र हो जायेगा. कई कार्यो के लिए एमयू प्रबंधन के हस्तक्षेप के बगैर कॉलेज प्रबंधन खुद निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा. गौरतलब है कि गया कॉलेज को ही अब तक नैक की मान्यता मिली है.

Next Article

Exit mobile version