. तो क्या माफियाओं ने चलवाये बुलडोजर !
गया: विष्णुपद थाने के माड़नपुर स्थित ब्रह्नायोनि पहाड़ के नीचे बने मकानों को सोमवार को बुलडोजर से तोड़ा गया. लेकिन, मकानों को किसके कहने पर तोड़ा गया, पता नहीं चल सका है. जिनके मकान तोड़े जा रहे थे, उन लोगों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में नोक-झोंक भी हुई. बात बढ़ने पर अर्थमूवर के […]
गया: विष्णुपद थाने के माड़नपुर स्थित ब्रह्नायोनि पहाड़ के नीचे बने मकानों को सोमवार को बुलडोजर से तोड़ा गया. लेकिन, मकानों को किसके कहने पर तोड़ा गया, पता नहीं चल सका है. जिनके मकान तोड़े जा रहे थे, उन लोगों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में नोक-झोंक भी हुई. बात बढ़ने पर अर्थमूवर के ड्राइवर व अन्य लोगों को वापस जाना पड़ा. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना था कि बिना नोटिस के उनके मकान तोड़े जा रहे हैं.
इससे उनका काफी नुकसान हुआ है. उनके सामने रहने व खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गयी है. सदर एसडीओ मकसूद आलम, सीओ धीरज कुमार व निगम अधिकारियों ने भी माड़नपुर स्थित ब्रह्नायोनि पहाड़ के पास अतिक्रमण हटानेवाली घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. सदर एसडीओ ने बताया कि सोमवार को फल्गु नदी के किनारे रेलवे पुल से दक्षिण स्थित इकबाल नगर के मुहल्ले में अतिक्रमण हटाया जा रहा था. ब्रह्नायोनि पहाड़ के पास अतिक्रमण नहीं हटाया गया. वहां मकानों को किसने तोड़ा, जानकारी नहीं है.
सीओ ने बताया कि वह इकबाल नगर में सदर एसडीओ के नेतृत्व में हटाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में शामिल थे. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि इकबाल नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ की मांग पर उन्हें अर्थमूवर उपलब्ध कराया गया था. ब्रह्नायोनि पहाड़ के पास नगर निगम की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाने की मुहिम नहीं चलायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से शुरू की जाती है. जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ करते हैं और नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर करते हैं. इस दौरान सीओ की भूमिका मजिस्ट्रेट की होती है. लेकिन, उक्त तीनों अधिकारियों ने माड़नपुर स्थित ब्रह्नायोनि पहाड़ के पास अतिक्रमण के नाम पर मकानों को तोड़े जाने की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है.
भू-माफियाओं द्वारा मकान तोड़े जाने की आशंका . माड़नपुर स्थित ब्रह्नायोनि पहाड़ के पास मकानों को तोड़े जाने के मामले में अधिकारियों द्वारा पल्ला झाड़ने के बाद आशंका होने लगी है कि भू-माफियाओं ने उनके मकान तोड़े हैं. हो सकता है कि भूमाफियाओं की नजर उनकी जमीन पर हो.
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान उन्होंने लोगों के मकान तोड़ दिये. हालांकि, लोगों के विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा, जिससे कई और घर टूटने से बच गये.
मामले पर आज लेंगे संज्ञान. सदर एसडीओ मकसूद आलम ने बताया कि माड़नपुर इलाके में किन लोगों ने अतिक्रमण की आड़ में घरों पर बुलडोजर चलाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
इस मामले में मंगलवार को जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं.