गया: जिलाधिकारी (डीएम) ने मंगलवार को जिला निबंधन व उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि समाहरणालय के सभी कार्यालय हेरिटेज भवन के हिस्से हैं.
सभी कार्यालय एक जैसे दिखें, इसलिए निबंधन कार्यालय को भी समाहरणालय की बिल्डिंग जैसे रंग से रंगा जाये. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को निबंधन कार्यालय में पानी, साफ-सफाई, जजर्र व बदहाल साइन बोर्ड व ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर आदि कई खामियों से सामना हुआ. जिलाधिकारी को कार्यालय में पानी की व्यवस्था कराने तक का निर्देश देना पड़ा. उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाने की भी हिदायत दी. श्री अग्रवाल ने जिला अवर निबंधक सुकुमार झा को कार्यालय परिसर में कामकाज के लिए आये लोगों के बैठने के लिए शेड की स्थायी व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने पर भी चर्चा हुई.
इस दौरान डीएम ने उत्पाद विभाग कार्यालय का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि बुधवार को शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने तैयारी की समीक्षा भी की.