नुक्कड़ नाटक से किया शिक्षा के प्रति जागरूक
वजीरगंज. साक्षरता अभियान के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से जिला कला जत्था टीम के कलाकारों ने मंगलवार को दखिनगांव पंचायत के एसपीनगर, जमुआवां पंचायत के लक्ष्मीपुर, कारी पंचायत के बेला बिगहा, विशुनपुर पंचायत के कसियाडीह महादलित टोले में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. प्रखंड के […]
वजीरगंज. साक्षरता अभियान के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से जिला कला जत्था टीम के कलाकारों ने मंगलवार को दखिनगांव पंचायत के एसपीनगर, जमुआवां पंचायत के लक्ष्मीपुर, कारी पंचायत के बेला बिगहा, विशुनपुर पंचायत के कसियाडीह महादलित टोले में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया.
प्रखंड के कार्यक्रम समन्वयक शिवानी एवं लेखा समन्वयक अभिजीत कुमार के देख-रेख में आयोजित समारोह में कलाकारोें ने ‘पढ़ें इसलिए’ नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. साथ ही, ‘पाठशाला खुला दो महाराज मोरा जिया पढ़ने को चाहे व देशवा में लागू भइले शिक्षा अभियान कर एकर प्रचार.’ नामक गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.
टीम के कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि 15 साल से ऊपर के युवा-युवतियों को टोलासेवक व प्रेरक के माध्यम से पठन-पाठन करने का सुझाव दिया. इस मौके पर समाजसेवी रविभूषण सिन्हा, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, शिक्षकप्रभाकर कुमार व प्रेरक जुली कुमारी आदि मौजूद थे.