गया. एएनएमएमसीएच के हीट वेव वार्ड में फिलहाल 36 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में हीट वेव के शिकार 29 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 24 मरीज के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अब तक हीट वेव वार्ड में 186 मरीज भर्ती कराये गये हैं. इसमें 141 मरीज को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गयी है. नौ मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 17 जून की रात को कुछ जगह पर लापरवाही करने की बात सामने आ रही है. सभी को चेतावनी दी गयी है कि इस तरह की लापरवाही किसी भी दिन आगे नहीं होनी चाहिए. अब यह फैसला लिया गया है कि वे खुद ही शाम के इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से निबटा जा सके. दवा, डॉक्टर व कर्मचारियों की यहां कोई कमी नहीं है. सभी को सिर्फ मॉनीटरिंग करने की जरूरत है. इस जरूरत को अब पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है