गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी 22 सितंबर को आयोजित की जाने वाली उर्दू शिक्षक दक्षता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी के लिए हादी हाशमी स्कूल में पुन: 20 अगस्त से 30 दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है.
इसके लिए स्कूल कार्यालय में यूटीईटी अभ्यर्थियों का पंजीयन किया जा रहा है. इससे पहले भी छह मई से 40 दिवसीय क्रैश कोर्स चलाया जा चुका है.
हादी हाशमी स्कूल के सहायक शिक्षक शब्बीर अहमद ने बताया कि क्रैश कोर्स का संचालन विद्यालय अवधि के बाद किया जाता है. इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों से मामूली सौ रुपये पंजीयन शुल्क लिया जाता है. पिछले बैच में करीब 60 अभ्यर्थियों को क्रैश कोर्स कराया गया. उन्होंने बताया कि क्रैश कोर्स के अंतर्गत संभावित प्रश्नों को हल करने के टिप्स बताये जाते हैं. इसमें उर्दू, गणित व शिक्षा शास्त्र, बाल विकास व शिक्षा शास्त्र व पर्यावरण व विज्ञान के 30-30 अंक शामिल हैं.